UP News : छठ के लिए 40 यात्रियों को ले जा रही बस इटावा में ट्रक से टकराई, दो की मौत, 26 घायल

शुक्रवार को लखनऊ से इटावा जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेसवे पर सबली खेड़ा गांव के पास एक ट्रक से टकरा गई. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

By अनुज शर्मा | November 17, 2023 9:21 AM
an image

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के इटावा में एक धार्मिक आयोजन (छठ) के लिए खानपान सामग्री सहित 40 यात्रियों को ले जा रही बस सुबह करीब 4 बजे ट्रक से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को लखनऊ से इटावा जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेसवे पर सबली खेड़ा गांव के पास एक ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए. इटावा में एक धार्मिक आयोजन के लिए खानपान सामग्री सहित 40 यात्रियों को ले जा रही बस सुबह करीब 4 बजे ट्रक से टकरा गई. टक्कर से बस पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई. पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ के अस्पताल पहुंचाया. इनमें अस्पताल पहुंचने पर मोहित (25) ने दम तोड़ दिया, जबकि लखनऊ के साही खेड़ा निवासी दूसरे ड्राइवर लाल बहादुर को भी मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि कुल 26 घायल लोगों को बांगरमऊ अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की मौत की पुष्टि हुई है. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version