Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बॉयोमीट्रिक सत्यापन में 27 फीसदी अल्पसंख्यक छात्रों का डिटेल नहीं मिली है. इनका कोई भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इतने बड़े पैमाने पर ये अल्पसंख्यक छात्र कहां गयाब हो गए. बायोमीट्रिक सत्यापन से पहले ऐसे कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. सत्यापन के बाद ये खुलासा हुआ है. ऐस में छात्रों के दाखिले में फर्जीवाड़े की संभावना जताई जा रही है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की उनके आधारकार्ड के जरिये कराई गई जांच में इसका खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश के सीतापुर, बिजनौर, बस्ती, संतकबीरनगर, मुरादाबाद और कुशीनगर समेत कई जनपदों में बड़ी संख्या में छात्र गायब मिले हैं. इतने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े की आशंका को लेकर अब उत्तर प्रदेश सरकार इसकी गहन पड़ताल करने की तैयारी में जुट गई है, जिससे सही कारण सामने आ सकें और फर्जीवाड़े का खुलासा हो सके. दरअसल केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2022-23 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का बायोमीट्रिक सत्यापन कराने के निर्देश उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों को दिए थे. शुरुआती जांच पड़ताल में गड़बड़ियां मिलने पर यह फैसला किया गया. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि सत्यापन के बाद ही छात्रों को भुगतान किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें