Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में शव को पीठ पर बांधकर मोटरसाइकिल से ले जाने के मामले में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्रवाई की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने सरकारी अस्पतालों में बदहाली को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया. जानकारी होने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को मामले में एक्शन लिया. उन्होंने बताया कि जनपद औरैया के सीएचसी, बिधूना में शव को पीठ पर बांधकर मोटरसाइकिल से ले जाने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. इसके आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अधीक्षक और प्रकरण से संबंधित डॉक्टरों को भविष्य के लिए एक-एक प्रतिकूल प्रवष्टि देकर तत्काल वहां से हटाये जाने के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, औरैया को दिये गए हैं. डिप्टी सीएम ने बताया कि इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा सुनिश्चितत करने के लिए आदेश जारी करने को भी कहा गया है. उधर समाजवादी पार्टी ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी की ओर से कहा गया कि औरैया के बिधूना में सीएचसी के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली है. विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक एंबुलेंस का इंतजाम न कर सका. पार्टी ने इसे शर्मनाक बताया.
संबंधित खबर
और खबरें