यूपी बोर्ड के कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी पंजीकरण का अंतिम मौका 15 दिसंबर है. इसके बाद उन्हें फॉर्म में संशोधन का अवसर मिलेगा. अंतिम तिथि 20 नवंबर तक कक्षा 9 व 11 में लगभग 58 लाख 53 हजार और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 51 लाख 55 हजार छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरा था.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए अलर्ट, परीक्षा के दौरान कॉपी में रखे नोट तो होगी कार्रवाई
बता दें, 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा दिए प्रोन्नत किए गए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा 2022 में नि:शुल्क शामिल होने का फिर से मौका दिया गया है. ऐसे छात्र-छात्राएं, जो 31 जुलाई को घोषित 2021 के 10वीं-12वीं के परिणाम से असंतुष्ट हैं, वे फिर से आवेदन कर सकते हैं.
Also Read: UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट जारी, जानें कब होेंगे एग्जाम
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो विद्यार्थी 2021 के लिए पंजीकृत हैं, उन्हें 2022 में परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र सह अंकपत्र दिया जाएगा.
बता दें, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने पिछले दिनों यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान किया था. प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होंगी. 10 मई तक 10वीं की परीक्षा चलेगी, जबकि 12 मई तक 12वीं की परीक्षा चलेगी.
Posted By: Achyut Kumar