UP Board Exam 2022: मेरिट के आधार पर बनेंगे परीक्षा केंद्र, जानें और क्या-क्या होंगे बदलाव

UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों के लिए प्रशासन ने मैरिट सिस्टम लागू किया है, जिसके आधार पर विद्यालयों को अंक दिए जाएंगे. अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के लिए चुना जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 12:46 PM
an image

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड एग्जाम के आयोजन में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी तेज कर दी है. दरअसल, इस बार नकल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फैरने के लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए जाने वाले विद्यालयों के लिए प्रशासन ने मैरिट सिस्टम लागू किया है, जिन विद्यालयों को सर्वाधिक अंक मिलेंगे, उनका ही चुनाव यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए किया जाएगा.

विभिन्न बिंदुओं के आधार पर तैयार होगी रिपोर्ट

दरअसल, इस बार टीम परीक्षा केंद्र के चुनाव से पहले विद्यालयों का निरीक्षण करेगी, जिसके बाद टीम विभिन्न बिंदुओं को आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. बाद में रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा को सौंप दी जाएगी. विभाग रिपोर्ट के आधार पर विद्यालयों को रैंकिंग प्रदान करेगा. इस दौरान जिन विद्यालय को अच्छे नंबर प्राप्त होंगे उन्ही को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. दरअसल, प्रशासन ऐसा पहली बार नहीं कर रही है, ये प्रकिया पिछले दो साल से चल रही है.

परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया जल्द

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के निर्देशों के आधार पर परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है. सभी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाएं वेबसाइट पर अपलोड की जा रहीं हैं. सूचनाओं के सत्यापन के बाद परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

अध्यापक और मॉनिटरिंग कमेटियां रखेंगी नजर

दरअसल, शासन ने सभी स्कूलों को छात्रों की कॉपी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही शिक्षा विभाग के सभी अध्यापकों और मॉनिटरिंग कमेटियों को इसके लिए अलर्ट कर दिया है. बता दें कि कई बार छात्र पास होने के लालच से कॉपी में नोट रख देते हैं, ऐसे छात्रों के लिए इस बार अलर्ट है कि किसी भी तरह की गलती न करने नहीं तो भविष्य खराब हो सकता है.

कॉपी में नोट मिलने पर होगी कार्रवाई

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, डीआईओएस रवि दत्त ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शासन की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लगातार शख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.इधर, यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा की संभावित डेट जारी हो चुकी है. ऐसे में अब परीक्षा की तैयारी और मजबूत करने के लिए छात्रों के पास बहुत कम समय बचा है.

कब होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा

बता दें कि डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने परीक्षा की तारीखों (up board exam 2022 date) का एलान कर दिया है. प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की संभावित डेट 24 अप्रैल है. 10 मई तक 10वीं की परीक्षा चलेगी, जबकि 12 मई तक 12वीं की परीक्षा चलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version