Lucknow News: रामनगरी अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां उत्साह का माहौल है और इस बार दीपोत्सव सबसे ज्यादा भव्य होगा. वहीं अयोध्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक 9 नवंबर को अयोध्या स्थित अंतरराष्ट्रीय कथा धाम में होगी. बैठक में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के गठन सहित अन्य प्रस्तावों को हरी झंडी दी जाएगी. परंपरागत तौर पर कैबिनेट की बैठक राजधानी में ही होती है. लेकिन, ये दूसरा मौका होगा, जब इसका आयोजन लखनऊ से बाहर किया जाएगा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर कैबिनेट बैठक कराने की पहल कर चुके हैं. उन्होंने 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज में कुंभ के दौरान मेला स्थल पर ही कैबिनेट बैठक की थी. उस बैठक में प्रदेश सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने का निर्णय किया था.
संबंधित खबर
और खबरें