Budaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद से पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बदायूं पुलिस ने धर्मेंद्र यादव और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सदर सीट से सपा प्रत्याशी रहे हाजी रईस अहमद समेत 37 लोगों के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में पुलिस ने सभी आरोपियों पर आचार संहिता उल्लंघन, कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन, महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में तमाम साक्ष्य और वीडियोग्राफी शामिल की है. सपा नेता धर्मेंद्र यादव सहित अन्य लोग बीते विधानसभा चुनाव में नियमों का उल्लंघन करते हुए सियासी गतिविधियों में शामिल हुए थे. इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मामले की विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. इस मामले की काफी चर्चा हो रही है. जिस तरह से धर्मेंद्र यादव को आरोपी बनाया गया है और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, उससे आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें