उत्तर प्रदेश में हर साल एक लाख युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरी, योगी सरकार में अब तक 6 लाख नौजवानों की भर्ती

सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए यह दावा किया है. इस मौके पर उन्होंने भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की भी बात कही.

By अनुज शर्मा | October 10, 2023 7:24 PM
an image

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्रत्येक साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा रही है. योगी सरकार में अब तक 6 लाख नौजवानों की भर्ती हो चुकी है. यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार विगत 6 वर्ष में 6 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में सफल रही है. ये नौजवान पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ मिलकर कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश को कोई बीमारू नहीं रख सकता है. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर यूपी को एक समर्थ और समृद्ध राज्य बनाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग के परिणाम आने में डेढ़ से 2 साल लग जाते थे, लेकिन अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से 6 महीने से 9 महीने के अंदर परिणाम दे रहा है. फरवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेटर्स समिट का आयोजन हुआ. इससे प्रदेश को 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. इससे एक करोड़ से अधिक नौजवानों को नौकरी मिलेगी. आज उत्तर प्रदेश देश के अंदर नए रोजगार सृजन का गंतव्य बनकर उभर रहा है.


भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन को नई पहचान दी : योगी

सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में आयोजित निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 393 होम्योपैथिक फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की यात्रा शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है. इसी का नतीजा है कि ट्रेडिशनल मेडिसिन के क्षेत्र में भारत ने एक लंबी छलांग लगाई है. सीएम योगी ने कहा कि आयुर्वेद हमेशा से हमारे जीवन का हिस्सा रहा है. योग प्राचीन काल से भारत की परंपरा के साथ जुड़ा रहा है. होम्योपैथ का उपयोग गांवों में लोग किसी न किसी रूप में करते रहे हैं. लेकिन पहली बार, आयुर्वेद, योग, प्रकृति चिकित्सा, सिद्धा और होम्योपैथ को मिलाकर जब आयुष मंत्रालय का गठन होता है तो इससे भारत की ट्रेडिशनल मेडिसिन को एक नई पहचान मिलती है.

हेल्थ टूरिज्म के लिए वैश्विक वातावरण प्रदान करें

सीएम योगी ने कहा कि भारत के अंदर हेल्थ टूरिज्म की सबसे ज्यादा संभावना आयुष में है. आज दुनिया इस तरफ देख रही है. इस वजह से हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हेल्थ टूरिज्म के लिए आने वाले लोगों को वैश्विक स्तर का वातावरण दें. उन्होंने नवचयनित फार्मासिस्ट्स को नसीहत देते हुए कहा कि मरीज के प्रति आपका व्यवहार उसकी काफी समस्याओं का समाधान कर सकता है. आपके सद्भावना पूर्ण व्यवहार से मरीज की आधी बीमारी दूर हो जाती है. उन्होंने कहा कि करियर और उत्तम आरोग्यता के लिए ट्रेडिशनल मेडिसिन को प्रोत्साहित करें. आयुर्वेद, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथ से जुड़े चिकित्सक बिना किसी संकोच के रिसर्च एवं डेवलपमेंट के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएं. यही नहीं हम आयुष से जुड़े पैरामेडिक्स भी इन विधाओं को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वह मरीज का डाटा एकत्रित कर एक डाटा बैंक बना सकते हैं, जो स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के काम में आ सकती है.

Also Read: सरकार नहीं, DG VK Anand से है शिक्षकों को दिक्कत, हजारों टीचर ने निदेशालय घेरा तो बैकफुट पर आया शासन, अब ये ..
पांच हजार की आबादी पर योग और वेलनेस सेंटर होगा

सीएम योगी ने कहा कि कोविड कालखंड में आयुष काढ़ा लोगों का सहारा बना. 2014 के बाद जिस तरह से इस दिशा में कार्य होना प्रारम्भ हुआ, आज उसी का परिणाम है कि देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आयुष की अलग-अलग विधाओं में डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज प्रारंभ हो सके इसके लिए प्रदेश में आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है. सीएम योगी ने कहा कि पहले आयुर्वेद के लिए चयनित फार्मासिस्ट को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती थी, लेकिन आज यह सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बन गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयुष की सभी विधाओं को प्रोत्साहित कर रही है. हम पांच हजार की आबादी पर योग और वेलनेस सेंटर के लिए कार्यवाही युद्ध स्तर पर आगे बढ़ रहे हैं. आयुष विभाग के मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव आयुष विभाग दीना जौहरी, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजधानी लखनऊ के जनप्रतिनिधि और आयुष विभाग के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Job openings

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version