यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने वाला शख्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को रविवार को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया. एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि दस्ते ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार आपूर्ति करने वाला जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ में जुटी है.

By Agency | June 7, 2020 8:11 PM
feature

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को रविवार को हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया. एटीएस के अपर महानिदेशक ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि दस्ते ने खालिस्तानी आतंकियों को हथियार आपूर्ति करने वाला जावेद मेरठ के किठौर का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ में जुटी है.

ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि असलहे आपूर्ति करने में मामले में पंजाब पुलिस को जावेद की काफी दिनों से तलाश थी. खालिस्तान मुहिम के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले भी कई आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं. एटीएस के सूत्रों के मुताबिक दस्ते की टीम ने जावेद की गिरफ्तारी की सूचना पंजाब पुलिस को दे दी है. जल्द ही पंजाब पुलिस की एक टीम लखनऊ पहुंचकर जावेद को अपने साथ ले जायेगी.

दरअसल, यूपी एटीएस को अमृतसर के एक विशेष प्रकोष्ठ ने खुफिया सूचना दी थी जिसके आधार पर जावेद की गिरफ्तारी हुई है. एटीएस के सूत्र बताते हैं कि आरोपी जावेद अमृतसर के कई आरोपियों को करीब 35-40 अवैध हथियार दे चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version