UP Crime News: प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या, मौसेरे भाई समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज

UP Crime News: प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में पुलिस ने मौसेरे भाई समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. वहीं परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.

By Radheshyam Kushwaha | May 2, 2023 9:04 PM
feature

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान युवक को गोली मारी गयी. घटना के बाद मौसेरे भाई समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यह घटना थाना उदयपुर क्षेत्र के ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा गांव की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी तिलक में चढ़े पैसे मांग कर रहा था. असमर्थता जताने पर आरोपित ने गोली मारी थी. शव घर पहुंचने पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहीं परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया.

मौसेरे भाई समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज

मृतक युवक का नाम सत्य प्रकाश सिंह बताया जा रहा है. वह अहमदाबाद में रहता था. मृतक अपने भतीजे दुर्गेश सिंह के विवाह में शामिल होने के लिए अपने गांव ईश्वरी का पुरवा कुंभीआईमा आया हुआ था. सोमवार की रात मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सत्य प्रकाश का मौसेरा भाई ओम प्रकाश सिंह पहुंचा और उससे दस हजार रुपये उधार मांगे. जब धनराशि देने से इनकार किया तो उसने सत्य प्रकाश को तमंचे से गोली मार दी.

Also Read: UP Nikay Chunav: सीएम योगी आदित्यनाथ के बरेली आने से पहले बागियों पर गिर सकती है गाज, सूची बनने की कवायद शुरू
घटना की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, घायल सत्‍य प्रकाश को गंभीर अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों नें उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं आरोपी घटना के बाद भाग निकला. पुलिस नें मृतक के भाई जय प्रकाश सिंह की तहरीर पर मौसेरे भाई ओम प्रकाश सिंह सहित तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version