UP DElEd Admission 2023: सरकारी नौकरी में ज्यादा अवसर हासिल करने की चाह के लिए उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग डीएलएड के लिए आवेदन कर रहे हैं. पूर्व में इसे बीटीसी के नाम से जाना जाता था. इससे पहले इतनी अधिक संख्या में छात्र कभी आवेदन के लिए आगे नहीं आए. यहां तक आधी से ज्यादा सीटें रिक्त रह जाती थीं. लेकिन, इस बार उनमें बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए एक आदेश के मुताबिक अब बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी कि बीएड कर चुके उम्मीदवार प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर भर्ती नहीं हो सकते हैं. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद से ही बीएड कर चुके उम्मीदवार अब नौकरी के अधिक अवसर हासलि करने के लिए डीएलएड करने के लिए भी आवेदन कर रहे हैं. स्थिति ये है कि अंतिम तिथि से पहले ही लाखों की संख्या में लोगों ने आवेदन कर लिया है, ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. डीएलएड से संबंध में सभी अधिकृत जानकारी https://updeled.gov.in/ पर उपलब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें