Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया. घटना उचौलिया में गांव एग्घरा में हुई, जहां आंगनवाड़ी केंद्र से मंगलवार को घर लौट रहे दो बच्चों का गांव के ही पिता-पुत्र ने अपहरण कर लिया. दोनों ने एक बच्चे को बोरी में बंदकर गन्ने के खेत में डाल दिया. उधर मासूमों के गायब होने पर परिवार में हड़कंप मच गया और परिजन ग्रामीणों के साथ बच्चों की तलाश में जुट गए. काफी तलाश के बाद परिजनों को गन्ने के खेत में प्लास्टिक की बोरी नजर आई. उसको खोलने पर एक मासूम उसमें मिला. गनीमत रही कि उसकी हालत ठीक थी और बोरी में बंद करने से उसकी तबीयत नहीं बिगड़ी. वहीं कुछ देर बाद दूसरा बच्चा खेत में कुछ दूरी पर बैठा मिल गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद तहरीर के आधार पर प्रकरण में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. उधर इस घटना की पूरे इलाके में चर्चा है. मासूम बच्चे का खेत में बोरी से मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, उनका कहना है जरा सी चूक होने पर बच्चें की जान पर गंभीर खतरा था. सही समय पर तलाश शुरू होने से उसकी जान बच गई.
संबंधित खबर
और खबरें