Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के भाजपा आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आशुतोष टंडन योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि आशुतोष टंडन कैंसर से ग्रसित थे. जुलाई माह में आशुतोष टंडन के हार्ट की एक सर्जरी हुई थी. उसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास चिकित्सा शिक्षा, शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे कई बड़े विभाग थे. उनके पिता भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन का नाम लखनऊ की नामी शख्सियत में गिना जाता है. वहीं पिता की तरह आशुतोष टंडन भी सौम्य स्वभाव के थे. उनकी तबीयत बिगड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इलाज के बावजूद आशुतोष टंडन की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था और गुरुवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें