आप भी हैं योगी सरकार के फ्री लैपटॉप योजना के पात्र? यहां जानिए आवेदन से लेकर डॉक्यूमेंट तक की सारी जानकारी

UP Free Laptop Scheme 2021: सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद लाभार्थी लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

By AvinishKumar Mishra | October 24, 2021 8:41 AM
an image

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर की रैली में ऐलान किया है कि नवंबर के अंत तक 20 लाख युवाओं को फ्री लैपटॉप (Free Laptop) दिया जाएगा. चुनावी साल में एक ओर जहां सरकार के इस ऐलान पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर योजना को लेकर युवाओं में खुशी की लहर है. बताया जा रहा है कि सरकार लैपटॉप वितरण करने के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकती है.

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद लाभार्थी लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिसके बाद स्क्रीनिंग कर सरकार लैपटॉप वितरित करेगी.

योग्यता के बारे में– बताया जा रहा है कि फ्र लैपटॉप योजना (Free Laptop Scheme) का लाभ पाने के लिए लाभार्थियों के लिए यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इसके अलावा अभ्यर्थी 12th अच्छे नंबरों से पास किया हो. सरकार आवेदन के बाद मेरिट बनाएगी, इसके बाद ही लैपटॉप का वितरण किया जाएगा.

डॉक्यूमेंट के बारे में– बताया जा रहा है कि फ्री लैपटॉप योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, दसवीं तथा बारहवीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और अपना मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. माना जा रहा है कि आवेदन के लिए सरकार जल्द से नोटिफिकेशन जारी कर सकती है.

अप्लाई के लिए यहां देखें अपटेड- बता दें कि यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपाको upcmo.up.nic.in पर विजिट करना होगा. यहां पर जैसे ही ऑप्शन खोला जाएगा, आपको वेबसाइट पर फ्री लैपटॉप योजना का पेज दिखेगा. जहां पर आप आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: योगी सरकार छात्रों सहित प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स और इलेक्ट्रीशियन को भी बांटेगी फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version