लखनऊ. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 2023 में उत्तर प्रदेश में हीट वेव (लू) होगी. मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बाद योगी सरकार ने गर्मी (ग्रीष्म ऋतु ) में हीट वेव से निपटने के लिए सभी विभागों को युद्ध स्तर पर तैयार रहने को कहा है. नगरीय और ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति के अलावा सिंचाई, पशुओं एवं पक्षियों के लिए पेयजल समेत तालाब एवं पोखरों की मरम्मत समय पर पूरे करने के निर्देश दिए हैं. जलापूर्ति के लिए हर जिला में नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा. यह मुख्य विकास अधिकारी या एडीएम स्तर के अधिकारी होंगे. छत को सफेद रंग से पेंट करने को बढ़ावा देगी.
संबंधित खबर
और खबरें