‘योगी आम’ ने खींचा योगी आदित्यनाथ का ध्यान, देखकर मुस्कुराए सीएम

UP Mango Festival: लखनऊ में तीन दिवसीय 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव' की शानदार शुरुआत हुई. सीएम योगी ने उद्घाटन कर किसानों से आमों की खासियत जानी और 'योगी आम' देखकर मुस्कुरा उठे। 800 किस्मों के आम प्रदर्शित हुए. सीएम ने आम उत्पादकों को सम्मानित किया और आमों की पहली खेप विदेश रवाना की.

By Shashank Baranwal | July 4, 2025 2:13 PM
an image

UP Mango Festival: लखनऊ में शुक्रवार से तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव’ की रंगारंग शुरुआत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवध शिल्पग्राम में इसका उद्घाटन किया. सीएम ने प्रदर्शनी में पहुंचकर किसानों से आमों की खासियत जानी. इसी दौरान उनके हाथ में ‘योगी आम’ आया, जिस पर लिखा नाम देखकर वे मुस्कुरा उठे और आम को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाई.

सीएम योगी ने आम उत्पादकों को किया सम्मानित

सीएम योगी ने प्रगतिशील आम उत्पादकों को सम्मानित भी किया. सीएम योगी ने मजाकिया अंदाज में कृषि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से कहा कि सबसे पहले रायबरेली के किसान को सम्मानित करा दिया, पता नहीं रायबरेली में बाग भी हैं या नहीं.

800 किस्म के आमों का प्रदर्शन

आम महोत्सव में 800 किस्मों के विशेष आम प्रदर्शित किए गए हैं. यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों के किसानों ने भी इसमें हिस्सा लिया है. आज ही सीएम योगी प्रदेश में उत्पादित आमों की पहली खेप को लंदन और दुबई जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना करेंगे. महोत्सव में आम खाने की प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें लोग स्वाद के साथ प्रतियोगिता का मजा ले सकेंगे.

7 श्रेणियों में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आम महोत्सव में विभिन्न राज्यों के उद्यान संस्थानों से करीब 800 किस्म के प्रदर्शनी लगी है. पिछले साल की तुलना में इस साल 7 फीसदी ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. आम महोत्सव 2025 में कुल 1449 प्रतिभागियों ने 2853 नमूनों का प्रदर्शन किया है. आम महोत्सव में गुणवत्ता, रंग, गंध के आधार पर 58 वर्गों की कुल 7 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version