UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के एक बयान को देश को बांटने वाला बयान करार दिया है. दरअसल, अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद जिन्ना एक ही संस्थान से पढ़कर बैरिस्टर बने थे. इन सबने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी थी. उनके इस बयान के बाद से देशभर में अखिलेश की आलोचना शुरू हो गई है.
बता दें कि हरदोई के माधौगंज कस्बे के एलपीएस में समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जो दावा करती है कि सरदार पटेल के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन आज सबसे ज्यादा किसान दुखी हैं. किसानों की आय दोगुनी नहीं हो सकी, जिस तरीके से सरकार चल रही है, सब अपमानित हो रहे हैं कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. उन्होंने इसके आगे कहा था, ‘महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद जिन्ना एक ही संस्थान से पढ़कर बैरिस्टर बने थे. इन सबने देश की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी थी.’
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से तो उन पर चौतरफा जुबानी हमला कर दिया गया है. भाजपा नेताओं की ओर से एक से बढ़कर एक बयान दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मॉइनॉरिटी वेलफेयर, मुस्लिम वक्फ, मुस्लिम वेलफेयर मंत्री मोहसिन रजा ने कहा, ‘विभाजनकारी जिन्ना की विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है कहकर अखिलेश जी ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है. तथा समय रहते देश को यह समझ लेना चाहिये कि “जिन्ना वाली आज़ादी” की मांग करने वाले हमारे देश मे कौन- कौन जिन्नावादी हैं जिन्हें जिन्ना के रिश्तेदारों से वोटों की आस है.’
Also Read: UP Chunav : हरदोई में अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर किए तीखे प्रहार, अंग्रेजों से की तुलना