Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में कन्या को जन्म देने के बाद मेडिकल कॉलेज से गायब महिला का शव परिसर में मिलने का मामला अभी उलझा हुआ है. जिस तरीके से महिला का शव बिना कपड़ों के मिला है, उसे देखते हुए परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. वहीं नवजात को जन्म देने के बाद महिला अस्पताल से कैसे गायब हुई, इसे लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की गुत्थी जल्द सुलझाने की बात कह रही है, हालांकि अभी तक वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है. महिला को विगत आठ नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाना था. इसी बीच उसको बीपी व अन्य शिकायत होने पर मेडिकल कॉलेज स्टाफ ने इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया, जहां से बुधवार को महिला लापता हो गई थी. इसके बाद से परिजन, मेडिकल कॉलेज स्टॉफ व पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इस बीच ऑक्सीजन प्लांट में कार्यरत वार्ड बॉय शकील ने एसएनसीयू वार्ड के पीछे झाड़ियों के पास नाली में औंधे मुंह महिला का शव देखा. उसके दाहिने कंधे में घाव था और पास में ही महिला के कुछ कपड़े भी पड़े थे. वार्ड बॉय ने सुपरवाइजर हर्षित को सूचना दी. जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने सुबूत जुटाए.
संबंधित खबर
और खबरें