UP Nikay Chunav : BJP के 2 फेज के नगर पालिका- पंचायत अध्यक्ष, पार्षद- सभासद प्रत्याशी घोषित, देखें सूची

भाजपा ने दूसरे चरण में बरेली, अलीगढ़, कानपुर, बस्ती, चित्रकूट, मेरठ, अयोध्या, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में आने वाली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष, नगर निगम के लिए पार्षद तथा पालिका- पंचायत के लिए सभासद पद के प्रत्याशी घोषित कर दिये. सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है.

By अनुज शर्मा | April 23, 2023 7:30 PM
an image

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने दूसरे चरण के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष , नगर निगम के पार्षद तथा नगरपालिका – पंचायत के सभासद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. दूसरे चरण में बरेली, अलीगढ़, कानपुर, बस्ती, चित्रकूट, मेरठ, अयोध्या, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. अभी दूसरे चरण में मेयर पद के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गयी है. दूसरे चरण में मेयर के सात पदों पर नामों की सूची जारी होनी है. दूसरे चरण के नगर निकायों में नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है. ऐसे में रविवार की रात तक मेयर की सूची जारी हो सकती है.

कानपुर में नगर पालिका घाटमपुर से शिखा शर्मा, नगर पालिका बिल्हौर से कौशल अवस्थी को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. कानपुर देहात में पुखरइया से पूनम दिवाकर , झींझक से अमित तिवारी , इटावा से कुसुम दुबे, भरथना से मनीषी गुप्ता, जसवंतनगर से जय शिव वाल्मीकी, बांदा से मानती वसु, अतर्रा संगीता निराला, कन्नौज से ऊषा दीक्षित, छिबरामऊ से मनोज दुबे, गुरुसहायगंज से मुन्नी गुप्ता, महोबा में महोबा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए संतोष चौरसिया, चरखारी से विमला घोष यादव को टिकट मिली है.

चित्रकूट जिला में चित्रकूट धाम कर्वी से नरेंद्र गुप्ता, हमीरपुर से कुलदीप निषाद, मौदहा से वाल्मीकि गोस्वामी, राठ से श्रीनिवास बुधौलिया को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. फर्रुखाबाद जिला में फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सुषमा गुप्ता, कायमगंज से सुभाष गुप्ता, औरैया से राजकुमार दुबे को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है.

अवध क्षेत्र में अंबेडकर नगर के अकबरपुर से सरिता गुप्ता, जलालपुर से शोभावती, टांडा से प्रदीप गुप्ता, अयोध्या के रुदौली से राजेश गुप्ता तथा बाराबंकी के नवाबगंज से शशि श्रीवास्तव को नगर पालिका परिषद का प्रत्याशी बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version