UP News: यूपी कांवड़ यात्रियों के रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर संचालकों को अपना नाम लिखना होगा. कांवड यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है. हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचनेवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी. यूपी में मुजफ्फर नगर जिले में दुकानों और ठेलों पर मालिकों के नाम लिखे होने कार्रवाई शुरू हुई थी. अब इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है.
हिंदू देवी-देवताओं के नाम से खोले हैं होटल
योग साधना केंद्र के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड़ रास्ते पर पड़ने वाले मुस्लिम होटल संचालक के नाम न लिखे जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि मुस्लिमों ने हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर होटल खोले हैं. इससे श्रद्धालु भ्रमित होकर वहां खाना खाते हैं. पुलिस ने जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि 8 मुस्लिम संचालकों ने अपने होटल हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर रखे थे. इसी के बाद मुजफ्फर नगर में एसएसपी अभिषेक सिंह ने मालिकों का का नाम लिखने की अपील की थी.
सांप्रदायिक भ्रम फैलाने की कोशिश न हो: मुख्तार अब्बास नकवी
यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नाम लिखने के मामले में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बयान आया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि एक सीमित प्रशासनिक दिशा-निर्देश के कारण इस तरह का असमंजस पैदा हुआ था. मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने जो भी सांप्रदायिक भ्रम पैदा हुआ था, उसका समाधान किया है. कांवड़ यात्रा की आस्था का, उसकी श्रद्धा, उसके सम्मान और उसकी सुरक्षा को लेकर इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है. मेरा मानना है कि इस तरह के विषयों पर कम्यूनल कन्फ्यूजन पैदा करने की कोशिश नहीं करना चाहिए. इस तरह का कम्यूनल कन्फ्यूजन किसी मुल्क, मजहब, मानवता के लिए अच्छा नहीं है. आस्था का सम्मान और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं खुद गया कांवड़ यात्रा लेकर गया है. इस दौरान ये चलन सा कई जगह देखने को मिलना और कई कांवड़ यात्रियों की शिकायतें मिली कि इस तरह की चीजें दे रहे हैं. जो अच्छा लगे उसे अपना लो, जो बुरा लगे उसे जाने दो. आस्था का सम्मान और आस्था की सुरक्षा पर सांप्रदायिक सियासत नहीं होनी चाहिए.
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "एक सीमित प्रशासनिक दिशानिर्देश के कारण इस तरह का असमंजस हुआ था, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने जो भी सांप्रदायिक भ्रम पैदा हुआ था… pic.twitter.com/1YSfSpGLYb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024
भाईचारे की भावनाओं को खराब करने का कार्य: अजय राय
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय का इस मामले में कहना है कि ये पूरी तरह से अव्यवहारिक कार्य है. ये देश और समाज में भाईचारे की भावनाओं को खराब करने का कार्य कर रहे हैं. आपस में दूरी पैदा करने का कार्य कर रहे हैं. ये निश्चित तौर से इस आदेश को तत्काल निरस्त करना चाहिए. जिस अधिकारी ने ऐसी कार्रवाई की उनके खिलाफ डंडात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. लखनऊ में लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं. वहां हिंदू मुसलमान सभी लोग थे. जो इस तरह का क्रूर कार्य कर रहा है, वो निश्चित तौर पर निष्ठुर और समाज को तोड़ने वाले लोग हैं.
#WATCH | Lucknow: On food shops on the Kanwar routes across Uttar Pradesh asked to put up 'nameplates', state Congress chief Ajay Rai says, "This is absolutely impractical. They are trying to impair the sense of brotherhood in society, trying to create distance among people. This… pic.twitter.com/GAIs7P1Ce0
— ANI (@ANI) July 19, 2024
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में