लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का प्रावधान किया था. अब इसके क्रियान्वयन का समय आ गया है. एमएसएमई विभाग के प्रस्तुतिकरण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना स्वरोजगार सृजन के प्रयासों में बड़ी भूमिका निभाने वाली होगी. योजना के बारे में अधिकाधिक युवाओं को जानकारी दी जाए. जिससे युवा प्रोत्साहित हों और आत्मनिर्भर होकर अपनी आजीविका कमा सकें.
संबंधित खबर
और खबरें