UP News: फिरोजाबाद में फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप की होगी स्थापना

UP News: इस टाउनशिप की मुख्य सड़क के दोनों तरफ 2 विशेष ईवी लेन का निर्माण किया जाएगा. यहां ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी. जिससे ई-रिक्शा व ई-व्हीकल्स की चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी.

By Amit Yadav | July 25, 2024 7:50 AM
an image

लखनऊ: यूपी में कांच नगरी के तौर पर विख्यात फिरोजाबाद में फ्यूचरिस्टिक टाउनशिप का विकास होगा. फिरोजाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर और पचवन में विकसित टाउनशिप शहर के इकॉनमिक ग्रोथ की भागीदार बनेगी. इस टाउनशिप को रेजिडेंशियल, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी व कमर्शियल एक्टिविटीज के हब के तौर विकसित करने की तैयारी की जा रही है. इसके डिजाइन, डीटेल्ड ले-आउट प्लान और एग्जिक्यूशन के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

अस्थायी आबादी के एक हिस्से को समायोजित करने की योजना

फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने इस प्रक्रिया की शुरुआत करते हुए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) माध्यम से आवेदन मांगे हैं. इस टाउनशिप की योजना को मुख्य रूप से फिरोजाबाद आने वाली तअस्थायी आबादी के एक हिस्से को समायोजि करने के लिए बनाई गई है. शहर में पर्यटकों की आमद और सुविधाओं के विकास के साथ ये टाउनशिप उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का माध्यम बनेगी. टाउनशिप में फाइव स्टार होटल और गेस्ट हाउस, सेवा आबादी के लिए आवासीय विकास होगा. जरूरी सहायक वाणिज्यिक, खुले और हरे भरे स्थान, जल धारण तालाब, कुटीर उद्योग, गोदाम और अन्य सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए जगह उपलब्ध कराई जाएगी.

विकास के हब के रूप में करेगी कार्य

ये टाउनशिप यूपी के विकास के लिए एक हब के रूप में कार्य करेगी. इसे सेल्फ सफिशिएंट टाउनशिप के तौर पर विकसित किया जाएगा. 5 मिनट सिटी कॉन्सेप्ट के आधार पर टाउनशिप का विकास किया जाएगा जिसके अंतर्गत 5 मिनट के अंतराल में किसी सेक्टर में मौजूद सुविधाओं तक पहुंचा जा सकेगा. यहां नर्सरी से लेकर माध्यमिक स्कूल, स्वास्थ्य सेवा केंद्र, डाक सेवाएं, पुलिस स्टेशन/नियंत्रण केंद्र, ई-सुविधा केंद्र, खेल केंद्र क्लब आदि जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा. मुख्य सड़क की दोनों तरफ 2 विशेष ईवी लेन का निर्माण किया जाएगा। यहां ईवी फास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाएगी जिससे ई-रिक्शा व ई-व्हीकल्स की चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट साइकिल लेन व पार्किंग जैसी सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version