वंदे भारत ट्रेन में पथराव, 10 साल की बच्ची घायल, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस, देखें वीडियो

UP News: सूचना मिलने पर लखनऊ स्थित रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे.

By Shashank Baranwal | June 2, 2025 10:26 AM
an image

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. दरअसल, रविवार को गोरखपुर से प्रयागराज जा रही वंदे भारत ट्रेन संख्या 22549 पर रायबरेली के पास अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया, जिसकी वजह से कोच C-1 की एक खिड़की का शीशा टूट गया. शीशा टूटने से कांच के कुछ टुकड़े 10 साल के एक बच्ची को लग गए, जिसकी वजह से वह रोने लगा. हालांकि, चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. यह घटना दोपहर लगभग 11:45 बजे की है.

कोच में मची अफरा-तफरी

घटना के समय कोच C-1 में शैलजा नाम की महिला अपने बच्चों के साथ सीट नंबर 25, 26 और 27 पर यात्रा कर रही थीं. उन्होंने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ खिड़की का शीशा टूटा और कांच उनके बेटे को लग गया। चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन बच्चा डर के मारे जोर-जोर से रोने लगा. कोच में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.

यह भी पढ़ें- आज से DGP राजीव कृष्ण का एक्शन मोड, सामने होंगी ये 7 बड़ी चुनौतियां

यह भी पढ़ें- धार्मिक मार्गों पर मांस का ठेला प्रतिबंधित, दुकानों को नोटिस जारी

हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलने पर लखनऊ स्थित रेलवे सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर दिया गया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर तब तक फरार हो चुके थे.

यात्रियों से पूछताछ कर जुटाई जानकारी

प्रयागराज पहुंचने के बाद RPF इंस्पेक्टर आर.बी. सिंह और सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव ने प्रभावित कोच का निरीक्षण किया और यात्रियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. RPF पोस्ट प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- 2 जून को LPG गैस के दाम भारी बदलाव, देखें जिलेवार कीमत

सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे हमलावरों की पहचान की जा सके। RPF ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version