लखनऊ : आगरा एक्सप्रेसवे पर हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मटरिया टोल प्लाजा के समीप कार सवार से 15 लाख रुपये की लूट हो गई. एक्सप्रेसवे पर देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी के मुनीम से 15 लाख रुपये लूट लिए. लकड़ी व्यापारी का मुनीम लखनऊ से 15 लाख की नगदी लेकर बांगरमऊ आ रहा था. मुनीम के मुताबिक लखनऊ के बुद्धेश्वर के पास से बांगरमऊ जाने के लिए उसने इनोवा कार सवार से लिफ्ट मांगी थी. एक्सप्रेस वे पर मटरिया टोल प्लाजा के पास लुटेरों ने कट्टे की बट से कई वारकर मुनीम को लहुलुहान कर दिया. इसके बाद रुपये से भरा बैग छीनकर उसे कार से फेंक दिया. वारदात देने के बाद बदमाश फरार हो गए. लुटेरे 15 लाख की नगदी लेकर हुए फरार हो गए. एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस के काकोरी सीओ भी जांच को मौके पर पहुंचे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें