UP News: मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने जालसाजी के एक अन्य मामले में दाखिल की चार्जशीट
UP News: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पुलिस ने जालसाजी के एक अन्य मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं.
By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2021 3:00 PM
UP News: बांदा जेल में बंद मऊ के बाहुबली विधायक और उनके परिवार के बुरे दिन अभी ख़त्म नहीं हुए हैं. सोमवार को एक अन्य मुकदमे में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. सोमवार को सीजेएम रवि कुमार गुप्ता की अदालत में पुलिस ने जालसाजी के एक अन्य मामले में आरोपी विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ भी चार्जशीट दाखिल की है.
कोर्ट ने इस चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 2 नवंबर को तय की है. चार्जशीट दाखिल करने के दौरान आरोपी विधायक मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश भी किया गया था.
गौरतलब है कि 27 अगस्त 2020 को प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल द्वारा लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों अब्बास अंसारी एवं उमर अंसारी के खिलाफ फर्जी कागजातों से निष्क्रान्त ज़मीन पर कब्ज़ा करने और आपराधिक साजिश रच कर अवैध निर्माण करवाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गयी थी. उक्त एफआईआर में धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं 120 बी, 420, 467, 468 और 471 समेत सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा भी दर्ज करवाई गयी है.
एफआईआर के मुताबिक, मुख़्तार अंसारी एवं अन्य आरोपियों ने लखनऊ के जियामऊ इलाके की एक निष्क्रान्त जमीन पर फर्जी कागजातों के जरिये अवैध रूप से एक बिल्डिंग का निर्माण कराया था. एफआईआर और चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि आरोपियों ने आपराधिक साजिश रच कर बिल्डिंग का नक्शा पास कराया और अवैध निर्माण कराया. करोड़ों की सरकारी संपत्ति का नुकसान करते हुए उस जमीन को हड़प लिया गया.
इस मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. उक्त निष्क्रान्त जमीन पर बने इस अवैध निर्माण को एलडीए ने गत वर्ष ध्वस्त भी कर दिया था. इस ध्वस्तीकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.