UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस में इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों को और इंतजार करना होगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) पूर्व में घोषित विभिन्न पदों पर चयन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने में जुटा है. इसके अन्तर्गत लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा और अन्य प्रक्रिया को पूरा करते हुए रिजटल घोषित किया जा रहा है. जबकि प्रदेश में 52699 कॉन्स्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर और 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन अभी भी एजेंसी का चयन स्तर पर लटका है. इस वजह से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, अब माना जा रहा है कि अगले वर्ष जनवरी से पहले नोटिफिकेशन जारी नहीं होगा. कॉन्स्टेबल भर्ती में करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है. वहीं दारोगा भर्ती परीक्षा में 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के बैठने की संभावना है. इस बीच पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर और कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें