UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए उनका इंतजार काफी लंबा होता जा रहा है. एजेंसी के चयन के बाद ही नोटिफिकेशन जारी हो सकेगा. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, माना जा रहा है कि दिसंबर से जनवरी से मध्य एजेंसी के चयन के बाद नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए. प्रदेश में 52699 कॉन्स्टेबल, 2469 सब इंस्पेक्टर, 2833 जेल वार्डर के पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस बीच पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दिवंगत पुलिस कर्मियों के आश्रितों को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के संबंध में प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, आरक्षी नागरिक पुलिस-पीएसी, फायरमैन, सहायक परिचालक एवं कर्मचारियों सहित अन्य पदों को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह सात बजे से राजधानी लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सरोजिनीनगर में आयोजित की जाएगी. इसके लिए अब अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें