लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नागरियों को पलभर में पुलिस, मेडिकल और अग्निशमन संबंधी मदद उपलब्ध कराने के लिए संचालित ‘डायल 112’ की सेवा सोमवार को अचानक बाधित हो गई. यूपी पुलिस के ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर कर्मचारियों ने धरना देना शुरू कर दिया. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित 112 के कार्यालय पर जोरदार हंगामा खबर लिखे जाने तक जारी था. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल महिला नकम्युनिकेशन आफिसर इस बात से खफा हैं कि संविदा पर होने के कारण उनको हटाया जा रहा है. इन महिला कर्मियों को अचानक नौकरी से हटा दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर ‘डायल 112’ मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहीं इन आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के प्रति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सहानुभूति प्रकट की है.
संबंधित खबर
और खबरें