UP Politics: क्या बीजेपी के साथ जाएंगे जयंत चौधरी, जानें अखिलेश यादव और डिंपल ने क्या कहा…

I.N.D.I.A. गठबंधन को एक और झटका लगने की बात कही जा रही है. बिहार के बाद बीजेपी ने यूपी में कांग्रेस की उम्मीदों को झटका देने का जाल बिछाया है. यहां रालोद के साथ बीजेपी की डील की बात की जा रही है.

By Amit Yadav | February 7, 2024 7:24 PM
an image

लखनऊ: यूपी की राजनीति में बीते 24 घंटे से बीजेपी और रालोद की डील की बातें तैर रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी और रालोद के बीच डील हो गई है. इस डील में चार लोकसभा सीट, एक राज्यसभा सीट और यूपी की सरकार में दो मंत्री पद हैं. इन सब के बीच अभी रालोद के किसी पदाधिकारी कोई बयान नहीं आया है. लेकिन समाजवादी पार्टी इस डैमेज के कंट्रोल में लग गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने खुलकर इस नई चर्चा पर बयान दिया है.

अखिलेश यादव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जयंत चौधरी बहुत सुलझे इंसान हैं. वो दुनिया को समझे हुए हैं. वो किसान नौजवान और पिछड़ों की लड़ाई वो कमजोर नहीं होने देंगे. वहीं डिंपल यादव ने दिल्ली में कहा कि किसानों और बेरोजगारों की लड़ाई को वो कमजोर नहीं करेंगे.

Also Read: UP Breaking News Live : ग्रेटर नोएडा में व्यापारी के बेटे का मर्डर, गुस्साए लोगों ने पूरा मार्केट किया बंद
शिवपाल यादव बोले-जयंत कहीं नहीं जा रहे

वहीं समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि मैं जयंत को अच्छी तरह से जानता हूं. वो सेक्युलर लोग हैं. बीजेपी के द्वारा मीडिया के माध्यम से भ्रमित किया जा रहा है. वह कहीं नहीं जा रहे हैं. वह मजबूती के साथ I.N.D.I.A. गठबंधन के साथ रहेंगे और बीजेपी को हराने का कार्य करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version