Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी बाजार में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक किशोरी को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकरण में कुल नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. प्रकरण को लेकर बेहद सावधानी बरती जा रही है. गांव में पीएसी की प्लाटून तैनात कर दी गई है, वहीं जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब दो बजे सिंह वाहिनी दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित देवी जागरण के दौरान अप्लसंख्यक किशोरी नकाब पहनकर जागरण मंच पर चढ़ गई. इसके बाद उसने दुर्गा प्रतिमा पर काला कपड़ा फेंककर गायक से माइक छीन लिया. और इस्लाम जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी. इससे पंडाल में अफरा तफरी मच गई और माहौल खराब हो गया. वहीं देवी जागरण कार्यक्रम बंद कर दिया गया. घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को चौरी बाजार में मसकनवा सिकंदरपुर मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों ने जाम लगाए रखा.
संबंधित खबर
और खबरें