UP Vidhan Sabha Satra 2024: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बाढ़, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर उठाए सवाल
UP Vidhan Sabha Satra 2024: यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. नेता प्रतिपक्ष ने उत्तर प्रदेश में बाढ़, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार सहित कई मामलों में पर सवाल खड़े किए.
By Amit Yadav | July 29, 2024 12:54 PM
लखनऊ: यूपी विधानसभा मानसून सत्र (UP Vidhan Sabha Satra 2024) का पहले दिन की शुरुआत हंगामे से हुई. बाढ़, बिजली, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार सहित कई अन्य मामलों को लेकर वेल में आ गए. विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने उन्होंने हाथों में कार्ड लेकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उत्तर प्रदेश में बाढ़, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार सहित कई मामलों में पर सवाल खड़े किए. इस पर विधानसभा स्पीक सतीश महाना ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते आपको नोटिस देने का अधिकार है. आपके सभी सवालों का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है.
मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया
इससे पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को नई जिम्मेदारी की बधाई दी. उन्होंने कहा कि माता प्रसाद पांडेय का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है. उन्हें सात बार विधायक रहने का गौरव प्राप्त है. विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी को दो बार सुशोभित किया है. आपके मार्ग दर्शन में बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि आपका मार्ग दर्शन और सहयोग विधानसभा को सुचारु रूप से चलाने में मिलेगा.
#WATCH | Uttar Pradesh LoP and SP MLA, Mata Prasad Pandey says, "…The state is facing very serious issues currently – there is flood, law & order issues and corruption as well."
Speaker Satish Mahana tells him, "We will discuss all of these. You are the LoP, you have the… pic.twitter.com/DxazifXfjQ
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समिति कक्ष का उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि संसदीय कार्यों के संपादन के लिए नया कक्ष बनाया है. समिति कक्ष में हुई सकारात्मक चर्चा राज्य के विकास को सुनिश्चित करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में एक वरिष्ठ विधायी कार्यों के विशेषज्ञ माता प्रसाद पांडेय को बनाया है. उनके पास संसदीय कार्य का एक लंबा अनुभव है. स्वाभाविक रूप से इसका लाभ पूरे सदन को मिलेगा. एक सकारात्मक चर्चा को हम सदन के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
#WATCH | Lucknow: UP CM Yogi Adityanath says, "I congratulate the Vidhan Sabha Speaker as he has increased the dignity and pride of the Vidhan Sabha from the past two years…A committee room (Samiti Kaksh) has been set up to perform legislative duties…I pray to Lord Shiva that… pic.twitter.com/C7dbwIC9bW