UP AQI Today: यूपी के मौसम में प्रदूषण का स्तर अभी भी खतरनाक स्थिति में बना हुआ है. बुधवार सुबह की शुरुआत भी प्रदूषण से हुई, इस वजह से बाहर निकलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रदूषण के कारण धुंध का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालत ये है कि कई शहरों का AQI 200 के पार है. जहां इसका स्तर नीचे है, वहां भी हवा साफ नहीं है. तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव है. दिन का तापमान सामान्य से कम है. हवा बेहद धीमी गति से चल रही है. इसलिए अभी प्रदूषणकारी तत्व सतह पर बने रहेंगे. तेज धूप निकलने पर यह ऊपर उठते हैं, लेकिन नमी बढ़ने पर फिर बैठ जाते हैं. जब तक तेज हवाएं नहीं चलेंगे तब तक प्रदूषण का स्तर यही बना रह सकता है. एक हफ्ते तक की इस तरह की स्थिति झेलनी पड़ सकती है. प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का असर भी धीरे धीरे बढ़ रहा है. वर्तमान में शहरों में सुबह की शुरुआत सफेद चादर से हो रही है, इसमें स्मॉग और कोहर का अंतर कर पाना मुश्किल हो रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के मुताबिक हवा की गुणवत्ता का सूचकांक एक्यूआई कई इलाकों में खराब दर्ज किया गया है. ऐसे में ठंड और खराब हवा के कारण सांस के मरीजों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. शहरों में प्रदूषण का उच्चतम स्तर देर रात से सुबह के वक्त ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक की हवाएं सबसे ज्यादा खराब है. इस दौरान पीएम 2.5 सूक्ष्म कणा, पीएम 10 धूल और कार्बन मोनोऑक्साइड की मौजूदगी सबसे अधिक मापी गई है. इस बीच बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. सांस के मरीजों को बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए. इस दौरान बाहर निकलने पर आंख में जलन जैसी समस्या भी बढ़ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें