UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. रात और सुबह ठंड के जोर पकड़ने के बीच दिन के समय धूप निकलने की वजह से कई जगह गर्मी की स्थिति बनी हुई है. वहीं बारिश और बादलों के छाए रहने के कारण से कई जगह धूप नहीं निकल पा रही है. मौसम पूरी तरह साफ नहीं हो सका है. कुछ स्थानों पर बारिश की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम का नमी का स्तर बढ़ने लगा है. आने वाले दिनों में ओस और ज्यादा घनी होगी. दिसंबर की शुरुआत होने के साथ ही अब मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और दूसरे सप्ताह से ठंड पहले की अपेक्षा ज्यादा जोर पकड़ेगी. राजधानी लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा सहित प्रदेश के अधिकांशी हिस्सों में रविवार सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई. दृष्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को सुबह के वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह दृश्यता 25 मीटर से भी कम दर्ज की गई है. वहीं कोहने के कारण ट्रेन और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. इसके साथ ही कोहरे की स्थिति में बसों की गति पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कोहरा और घना होने की चेतावनी जारी की है.
संबंधित खबर
और खबरें