UP Weather Update: यूपी में घने कोहरे के कारण बाहर निकलना हुआ मुश्किल, पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के आसार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 27, 28 और 29 दिसंबर को घने कोहरे का असर बरकरार रहेगा. इस वजह से दृश्यता काफी कम हो सकती है और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सामान्य तौर पर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
By Sanjay Singh | December 26, 2023 7:08 AM
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश को शीतलहर के बीच घने कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है. प्रदेश में इस समय उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है, जिसकी वजह से कंपकंपी का मौसम बना हुआ है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. इस वजह से वाहनों के टकराने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. सड़क से लेकर रेल यातायात बाधित हो रहा है. गहरी धुंध छाई हुई है और दृश्यता पांच मीटर से भी कम दर्ज की गई. मौसम विभाग ने यह सिलसिला फिलहाल जारी रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, कुशीनगर, उन्नाव, कानपुर, आगरा, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा सहित अन्य स्थानों में मंगलवार सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. कई जगह दिन में धूप निकल रही है तो कई जगह गलन के कारण इसका असर बेअसर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं. साल के अंत के साथ कोहरा और घना होगा. प्रदेश में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं इस महीने के अंत तक पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. पारा तेजी से लुढ़क सकता है.
29 दिसंबर तक घने कोहरे का मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक प्रदेश में 27, 28 और 29 दिसंबर को घने कोहरे का असर बरकरार रहेगा. इस वजह से दृश्यता काफी कम हो सकती है और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सामान्य तौर पर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य में 30 और 31 दिसंबर को मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में नए साल की पूर्वसंध्या के आसपास बारिश के आसार हैं. एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 29 या 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने वाला है. इसकी वजह से बारिश का मौसम बनेगा. पश्चिमी विक्षोभ चक्रवाती तूफान हैं जो भूमध्य सागर के ऊपर उत्पन्न होते हैं और पूर्व की ओर बढ़ते हैं, जिससे विशेष तौर पर उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की परिस्थितियां बनती हैं. ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और एनसीआर में एक या दो स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है. इस वजह से पारे में गिरावट देखने को मिलेगी और गलन ज्यादा बढ़ जाएगी.
सेहत का रखें ध्यान
इस बीच चिकित्सकों के मुताबिक मौसम लगातार बदल रहा है. खास तौर पर रात व सुबह के समय धुंध होने के कारण दमा रोगियों को अधिक परेशानी हो रही है. इसलिए बच्चों और बुजर्गाें को काम के समय से ही घर से बाहर जाने दें. पूरे शरीर को ढककर रखें और किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें.