UP Weather News: यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

UP Weather News: मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, आज गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2022 10:51 AM
an image

UP Weather News: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी का असर यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में नजर आने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक, आज सुबह 8 से 10 बजे के बीच पूरी दिल्ली और एनसीआर (बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने के आसार हैं.

जारी रहेगा शीत लहर का प्रकोप

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 5 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा. चार जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है. इसका असर राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिखेगा.

लखनऊ में पांच से सात जनवरी तक बूंदाबांदी के आसार

पांच जनवरी से सात जनवरी तक यूपी की राजधानी लखनऊ में बादल और धूप की लुकाछिपी के बीच बूंदाबांदी के आसार हैं. लखनऊ में पांच जनवरी को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा 4 किमी प्रति घंटे रफ्तार से हवा चलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version