IBS सुविधा का इस्तेमाल करेगी BSNL
UPMRC के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि BSNL के साथ हुए इस समझौते से मेट्रो यात्रा न सिर्फ सुरक्षित और तेज होगी, बल्कि डिजिटली रूप से और भी ज्यादा मजबूत होगी. इस समझौते से स्मार्ट कनेक्टेड और निर्बाध ट्रांजिट अनुभव मिलेगा. इसके अलावा, UPMRC की तरफ से BSNL से की गई इस समझौते से अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में कॉल ड्रॉप की समस्या, डेटा स्पीड जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. साथ ही वॉयस कॉल की सुविधी में बेहतरी आएगी. इस सुविधा के लिए BSNL द्वारा UPMRC के इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन (IBS) सुविधा का इस्तेमाल करेगी.
यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच प्रसिद्ध नौचंदी मेला स्थगित, जानें कब लगेगा मेला
यह भी पढ़ें- क्या अब विदेश नहीं जा पाएंगे राहुल गांधी? नागरिकता विवाद में दाखिल हुई नई याचिका
मेट्रो यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
- अंडर ग्राउंड स्टेशनों और सुरंगों में भी मोबाइल कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
- यात्रियों को कॉल डिस्कनेक्ट जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
- डिजीटली अनुभव में बेहतरी आएगी.
क्या है इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन?
इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन (In-Building Solution या IBS) एक ऐसी तकनीकी व्यवस्था है, जिसका उद्देश्य किसी इमारत के अंदर मोबाइल नेटवर्क सिग्नल की गुणवत्ता और कवरेज को बेहतर बनाना होता है. यह उन स्थानों पर विशेष रूप से उपयोगी होता है जहां मोबाइल सिग्नल कमजोर हो जाते हैं, जैसे कि मॉल, ऑफिस बिल्डिंग, अस्पताल, होटल, बेसमेंट, या हाई-राइज अपार्टमेंट.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले