लखनऊ में नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर जज के बेटे का हंगामा, पुलिसकर्मियो से बोला- थप्पड़ खाओगे ठीक हो जाओगे

लखनऊ में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार उठाने पर एक न्यायिक अधिकारी के बेटे ने जमकर हंगामा किया. उसने कर्मचारियों के विरोध करने पर धमकाया और बोला कि थप्पड़ खाओगे, तब ही छोड़ोगे गाड़ी.

By Sandeep kumar | August 20, 2023 8:59 AM
an image

Lucknow: यूपी के राजधानी लखनऊ में शनिवार को न्यायिक अधिकारी के बेटे ने नो पार्किंग जोन से गाड़ी उठाने पर जमकर हंगामा किया. इसका 1 मिनट 28 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि न्यायिक अधिकारी का बेटा कर्मचारियों को धमका रहा है. बेटे के साथ उसकी मां भी खड़ी है. बेटा पुलिस कर्मियों से अभद्रता कर रहा है. बेटा कहता है कि अभी थाने चलकर थप्पड़ खिलवाता हूं. वह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बार-बार धौंस दिखा रहा.

पुलिसकर्मियों ने लाउडस्पीकर से लगाई आवाज

दरअसल, लखनऊ के हजरतगंज में एक कार नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. पुलिसकर्मी कार के पास पहुंचे. वह लाउडस्पीकर से आवाज लगाना शुरू किए. पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नंबर बताते हुए कहा कि UP 14 BY 2615 गाड़ी उठाई जा रही है. जिसकी गाड़ी हो वह आ जाए. हालांकि, करीब 2 मिनट तक पुलिसकर्मियों के आवाज लगाने के बाद कोई नही पहुंचा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने क्रेन से कार को उठवा दी.

1100 रुपए जमा करने पर छोड़ी गाड़ी

इसके बाद न्यायिक अधिकारी का बेटा कार के पास पहुंचा. वहां पर अपने कार को न पाकर पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. सरेआम अभद्रता शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस अधिकारी के पास युवक ने खुद को न्यायिक अधिकारी का बेटा बताकर गाड़ी छोड़ने को कहा. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने 1100 रुपए का शमन शुल्क देने को कहा. जिसके बाद वह शमन शुल्क देकर गाड़ी छुड़वाई. हालांकि बाद में पुलिस को पता चला कि गाड़ी पर जिला न्यायिक अधिकारी लिखा है. मगर वह एडीजे की गाड़ी है.

वहीं, शनिवार को अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने नो पार्किंग जोन में खड़ी 65 गाड़ियों को उठाया. सबसे ज्यादा 29 वाहन हजरतगंज, 23 वाहन गोमतीनगर और 13 वाहन आलमबाग से उठाये गए. जबकि 456 वाहनों का ई-चालान हुआ.

संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी का हुआ था चालान

हाल ही में ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़ी पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी को उठाया था. मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी विधानसभा मार्ग के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. उस दौरान गाड़ी में ड्राइवर भी नही था. पुलिस कर्मियों ने 1100 रुपए का चालान काटा.

दो दिन पहले भी पुलिसकर्मियों से भिड़े थे दो युवक

दो दिन पहले राजधानी में नो पार्किंग में गाड़ी उठाने पर दो युवक पुलिसकर्मियों से उलझे थे. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आई थी. फिर भी युवक जुर्माना भरने को तैयार नहीं थे. हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों से युवकों ने हाथापाई भी की थी. पुलिस ने युवकों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की थी. इसके बाद युवकों ने जुर्माना भी भरा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version