परसेंटाइल स्कोर से रैंकिंग तय
परसेंटाइल स्कोर के आधार पर कैंडिडेट्स की रैंकिंग तय की जाएगी. टॉप रैंकिग के कैंडिडेट्स को राजस्व लेखपाल के पदों पर अप्लाई का मौका मिलने वाला है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने राजस्व लेखपाल के 7,882 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कमीशन इन सभी पदों पर लिखित परीक्षा लेने जा रहा है.
इतने कैंडिडेट्स को मिलेगा अवसर
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन की पीईटी परीक्षा में 24 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. इसमें करीब 17 लाख कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीद है कि राजस्व लेखापाल के पदों के लिए 4 से 5 लाख कैंडिडेट्स को अप्लाई करने का मौका मिलेगा. इस परीक्षा की तैयारियां भी तेज हो चुकी हैं.
आपके परसेंटाइल का मतलब क्या है?
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन UPSSSC की पीईटी PET के स्कोरबोर्ड में कैंडिडेट्स का स्कोर भी जारी किया गया है. स्कोर की मदद से कैंडिडेट्स पता लगा सकते हैं कितने प्रतिशत को उनसे ज्यादा या कम स्कोर आया है. अगर किसी के 95 प्रतिशत परसेंटाइल हैं और परीक्षा देने वाले 95 फीसदी कैंडिडेट्स का मेरिट लिस्ट में कम परसेंटाइल है तो वो टॉप फाइव कैंडिडेट्स की लिस्ट में शामिल है.
Also Read: UPSSSC PET Result 2021: स्कोरकार्ड से कैसे मिलेगी नौकरी, कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट? पढ़ें हर जानकारी