Also Read: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को तोड़कर औरंगजेब ने बनवाई थी मस्जिद, आगरा ASI ने RTI के जवाब में दी यह जानकारी
20 फरवरी से शुरू होगा आवेदन
सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा आवेदन सबमिट करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है. शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 18 मार्च है. आयोग ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए शनिवार को विज्ञापन प्रकाशित कर दिया हैं. बता दें कि आवेदन पत्र का प्रिंट आउट तब तक नहीं निकाला जा सकेगा जब तक कि उनके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता. इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनकी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET 2023) के स्कोर के आधार पर की जाएगी. वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो PET 2023 में शामिल हुए हों और आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया हो.
Also Read: Meerut News : दरोगा को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया, दूसरा साथी गिरफ्तार
यूपी पीसीएम आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा प्रयागराज सहित प्रदेश के 58 जिलों में होगी. शुक्रवार को आयोग में इन सभी जिलों के नोडल अफसरों को ट्रेनिंग दी गई. आरओ/एआरओ-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 3.30 बजे तक होगी. बता दें कि आयोग ने नौ अक्टूबर 2023 को आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस बार परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. इसी वजह से इस बार प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिक संख्या में केंद्र बनाए गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 58 जिलों के 2387 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. शुक्रवार को सभी 58 जिलों के नोडल अफसरों को आयोग परिसर में ट्रेनिंग दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती, ट्रेजरी में पेपर निकलवाना और रखवाना आदि के बारे में उन्हें बताया गया.