मुख्य बातें
UP Train Live Status: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग जंक्शन LKO-LJN है. देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन में से एक चारबाग जंक्शन भारत के अधिकांश प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. लखनऊ से खुलने वाली ट्रेनों का अपडेट आपको यहां मिलेगा. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, रायबरेली, आगरा, लखीमपुर, बरेली, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, आजमगढ़ से रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों के लिए जुड़े रहें prabhatkhabar.com के साथ…
लाइव अपडेट
18202 - गोरखपुर दुर्ग एक्सप्रेस की वर्तमान स्तिथि
31 मार्च 2023 को नौतनवा से शुरू होने वाली 18202 - गोरखपुर दुर्ग एक्सप्रेस अभी 21 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर दुर्ग एक्सप्रेस अभी बेलथारा रोड स्टेशन से 03:41 PM पर प्रस्थान की है (21 मिनट लेट)
15018 - गोरखपुर लो.ति.ट.एक्सप्रेस चल रही लेट
31 मार्च 2023 को गोरखपुर से शुरू होने वाली 15018 - गोरखपुर लो.ति.ट.एक्स रेल गाड़ी अभी 03 घंटे 12 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर लो.ति.ट.एक्सप्रेस अभी चौखंडी स्टेशन से 02:52 PM पर प्रस्थान की है (3 घंटे लेट)
ये ट्रेनें चल रही लेट
15130 - Bcy-gkp Mail Express चल रही लेट
31 मार्च 2023 को वाराणसी सिटी से शुरू होने वाली 15130 - Bcy-gkp Mail Express अभी 02 घंटे 19 मिनट देरी से चल रही है. Bcy-gkp Mail Express अभी सदल स्टेशन से 02:26 PM पर प्रस्थान की है (139 मिनट लेट)
05447 - Gkp-gd Ur Special ट्रेन चल रही चार घंटे लेट
31 मार्च 2023 को गोरखपुर से शुरू होने वाली 05447 - Gkp-gd Ur Special ट्रेन अभी 05 घंटे 57 मिनट देरी से चल रही है. Gkp-gd Ur Special अभी आनंद नगर स्टेशन से 07:13 AM पर प्रस्थान की है (357 मिनट लेट)
12618 - मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस चल रही लेट
30 मार्च 2023 को हजरत निजामुद्दीन से शुरू होने वाली 12618 - मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 02 घंटे 44 मिनट देरी से चल रही है. मंगला लक्षद्वीप एक्स्प्रेस अभी स्टेशन से 12:24 PM पर प्रस्थान की है (164 मिनट लेट)
15018 गोरखपुर लो.ति.ट.एक्सप्रेस की वर्तमान स्तिथि
31 मार्च 2023 को गोरखपुर से शुरू होने वाली 15018 - गोरखपुर लो.ति.ट.एक्सप्रेस अभी 01 घंटा 53 मिनट देरी से चल रही है. गोरखपुर लो.ति.ट.एक्स अभी माहपुर स्टेशन से 11:46 AM पर प्रस्थान की है (113 मिनट लेट है)
आज देखें कौन सी ट्रेनें कितनी देर चल रही लेट
जानें कौन सी ट्रेन चल रही लेट
अयोध्या रूट की कई ट्रेनें निरस्त, 11 ट्रेनें रायबरेली होकर गुजरेंगी
अयोध्या रूट के 11 ट्रेनें रायबरेली होकर गुजरेंगी. वहीं कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इस रूट की 11 ट्रेनें एक से नौ अप्रैल तक रायबरेली के रास्ते होकर चलेंगी. इन ट्रेनों को रायबरेली रूप पर जानें से अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होगी. बता दें कि अयोध्या के उपखंड रुदौली-बड़ागांव-देवराकोट-सोहावल रेलवे स्टेशन के बीच एक अप्रैल से नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होना है.
लखनऊ में तैनात एएसपी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाए सनसनीखेज आरोप
“इंद्रेश मुझे मार देगा…” कहने के बाद लापता हुई महिला सिपाही की खेत में मिली लाश — दर्दनाक साजिश का खुलासा
कारगिल विजय दिवस पर योगी आदित्यनाथ का भावुक नमन: शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, दुश्मन को याद दिलाई हार!
लखनऊ: 13 वर्षीय दिव्यांग नाबालिग बच्ची से होटल में दुष्कर्म, तीन आरोपी हिरासत में