लखनऊ में देखने को मिलेगी 725 से ज्यादा आमों की वैरायटी, यहां पर 800 रुपए प्रति किलो बिक रहा आम, देखें तस्वीरें

यूपी में आम के उत्पादन और आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने और आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अवध शिल्प ग्राम में आम महोत्सव का आयोजन किया गया. यहां पर आम की तरह-तरह की वैरायटी आपको देखने को मिलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | July 15, 2023 7:16 PM
an image

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में ‘आम महोत्सव 2023’ का आयोजन किया गया है. आम महोत्सव में आम की तरह-तरह की वैरायटी आपको देखने को मिलेगी. यहां पर करीब 725 आम की वैरायटी मौजूद है. यहां पर 800 रुपए प्रति किलो आम बिक रहा है.

यूपी में आम का उत्पादन बढ़ाने, आम उत्पादकों को प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आम महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है. आम महोत्सव का उद्घाटन 15 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रूस में उत्तर प्रदेश के आमों की काफी मांग है. सीएम ने कहा कि कार्गो के माध्यम से आम भेजने में 190 रुपए का खर्च आता है. अगर कोई किसान अगर रूस में आम भेजेगा तो उसे 600 रुपए से ज्यादा का नेट प्रॉफिट होगा. हमें यहां के आमों को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाना है.

यूरोप के बाजार उत्तर प्रदेश के आम का इंतजार कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि किसान शॉर्टकट न अपनाएं, अपनी गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए प्रोडेक्ट तैयार करें. हमारी सरकार बीज से लेकर बाजार तक की दूरी को कम करने का कार्य कर रही है. सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के अंदर 4 स्थानों पर पैक हाउस बनाए हैं.

सीएम योगी ने कहा कि अभी पिछले दिनों वाराणसी के पैकहाउस से दो टन आम हमें दुबई भेजने का अवसर मिला. ऐसे ही कार्यक्रम हमें सहारनपुर, अमरोहा और लखनऊ पैकहाउस से आयोजित करने होंगे. औद्यानिक फसल के साथ-साथ हमें यहां की सब्जियों को भी वैश्विक बाजार में पहुंचाना होगा. इसके लिए हमारे कृषि वैज्ञानिकों और उद्यान विभाग के अधिकारियों को सामूहिक प्रयास करना होगा.

आम महोत्सव में उत्पादक, क्रेता, विक्रेता और निर्यातक शामिल हुए. यहां पर लोगों ने उत्तर प्रदेश के दशहरी, लंगड़ा, चौसा आदि आमों का स्वाद चखा. लखनऊ में आयोजित ये आम महोत्सव तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार तक चलेगा. सीएम योगी ने कहा, प्रदेश वासियों सहित सभी आम प्रेमियों को आम की विभिन्न प्रजातियों से साक्षात्कार का अवसर प्रदान करता यह आयोजन हमारे किसान साथियों की अथक मेहनत का महोत्सव है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version