यूपी परिवहन विभाग के 35 हजार संविदाकर्मियों को मिली बड़ी सौगात, रोडवेज ने वेतन बढ़ाया

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के संविदाकर्मियों को अब तक एक रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वेतन मिलता था. प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में अब बढ़कर एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेगा.

By Sandeep kumar | November 22, 2023 9:44 AM
an image

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अपने संविदा चालक और परिचालकों के वेतन में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है. परिवहन विभाग में संविदा पर तैनात चालक और परिचालक लंबे समय वेतन वृद्धि की मांग कर रहे थे. उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने संविदाकर्मियों का वेतन बढ़ाए जाने की मांग को मानते हुए पुष्टी की है. जिसके बाद सड़क परिवहन निगम में तैनात 35000 संविदा चालक और परिचालक अब विभाग की आय बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने में जुट गए हैं. वजह है कि अब रोडवेज की तरफ से उनके वेतन में बढ़ोतरी कर दी गई है. निगम प्रशासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में अभी तक संविदाकर्मियों को एक रुपए 75 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से जो वेतन मिलता था अब बढ़कर एक रुपए 89 पैसे प्रति किलोमीटर मिलेगा. एक दिसंबर 2023 से ये आदेश लागू हो जाएगा. इसके अलावा परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से उत्कृष्ट एवं उत्तम प्रोत्साहन योजना की दरें भी संशोधित कर दी गई हैं.

इनकी दरों मे नहींं हुआ  कोई परिवर्तन

नोएडा क्षेत्र की नगरीय सेवाओं की जो वर्तमान पारिश्रमिक दरें दो रुपए 18 पैसे प्रति किलोमीटर हैं, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. इसी तरह नोएडा क्षेत्र की ग्रामीण सेवाओं और एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत कौशांबी, साहिबाबाद और लोनी डिपो, एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत स्थापित सभी डिपो की ग्रामीण सेवाओं में कार्यरत संविदा चालकों, गोरखपुर क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप सोनौली, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज डिपो के संविदा चालकों और उप नगरीय सेवाओं के संविदाकर्मियों के पारिश्रमिक की दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. उन्हें पहले की ही तरह 2.18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान होगा.

नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना

नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना में चालकों के लिए दो वर्ष की लगातार सेवा, परिचालकों के लिए चार साल की लगातार सेवा, वित्तीय वर्ष में 288 दिन ड्यूटी और 78,000 किलोमीटर पूरा करने, वित्तीय वर्ष में कोई दुर्घटना न करने, पारिश्रमिक 12,593 रुपये, प्रोत्साहन 7000 रुपये देय होगा यानी कुल 19,593 रुपये नवीन उत्कृष्ट प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेंगे. संविदा चालकों को दुर्घटना रहित बस संचालन पर दिसंबर 2023 तक 1000 रुपये का भुगतान होगा. किसी माह में दुर्घटना होने पर अगले एक साल तक के लिए इस योजना से हटाकर किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक दिया जाएगा. योजना में चयनित होने के बाद एक माह में 24 दिन ड्यूटी और 6000 किलोमीटर बस संचालन करना होगा.

Also Read: UP News: महिला अफसर से दुष्कर्म की कोशिश मामले में राजस्व अधिकारी सस्पेंड, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना

नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना में भी चालकों के लिए दो साल की निरंतर सेवा, परिचालकों के लिए चार साल की लगातार सेवा, वित्तीय वर्ष में 288 दिन ड्यूटी और 66,000 किलोमीटर पूरा करने, वित्तीय वर्ष में कोई दुर्घटना न करने, पारिश्रमिक 12,593 रुपए, प्रोत्साहन 4000 रुपए देय होगा. यानी कुल 16,593 रुपए नवीन उत्तम प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेंगे. संविदा चालकों को दुर्घटना रहित बस संचालन पर दिसंबर 2023 तक 1000 रुपए का भुगतान होगा. किसी माह में दुर्घटना होने पर अगले एक साल तक के लिए इस योजना से हटाकर किलोमीटर आधारित पारिश्रमिक दिया जाएगा. योजना में चयनित होने के बाद एक माह में 22 दिन ड्यूटी और 5000 किलोमीटर बस संचालन करना होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version