UP Weather Alert: न्यू ईयर से पहले ठंड से राहत नहीं, यूपी के कई जिलों में शीतलहरी का खतरा!

Weather Forecast In UP: डॉ राय के मुताबिक दो-तीन दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के आने के संकेत हैं जिस कारण उत्तर भारत समेत विभिन्न इलाकों में ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 7:24 AM
feature

उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है.

दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है. जिस कारण लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे है. अचानक से बढ़ी इस ठंड की वजह बीते सप्ताह आए पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है. साइबेरियन और हिमालय की ओर से आ रही हवा की वजह से ठंड में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

सूबे में बढ़ती ठंड के संबंध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ शैलेंद्र राय ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि दो-तीन दिन पहले अचानक जो ठंड बढ़ी है, उसकी वजह पश्चिमी विक्षोभ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही अचानक से तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. उन्होंने बताया कि दो-तीन दिनों में एक बार फिर इसके आने की संभावना है. जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है.

डॉ शैलेंद्र राय बताते है की भारत पाकिस्तान के मध्य ऊपर स्थित मेडिटेरियन सागर से आने वाली हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है. इसके कारण ही पहाड़ी इलाकों में अक्सर हिमपात होता है. यही हवाएं जब उत्तर भारत की ओर आती हैं तो यहां तापमान में गिरावट होने के साथ ही ठंड बढ़ जाती है.

डॉ राय के मुताबिक दो-तीन दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के आने के संकेत हैं जिस कारण उत्तर भारत समेत विभिन्न इलाकों में ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा. वहीं प्रयागराज शहर की बात की जाए तो बुधवार को सूरज ढलने के बाद अचानक से पारे में गिरावट देखने को मिली. लोग ठंड में राहत के लिए अलाव तापते नज़र आए.

Also Read: Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश-बर्फबारी, जानिए कहां चलेगी शीतलहर, किस राज्य में रहेगा कोहरा

रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version