सहारनपुर, बिजनौर सहित पश्चिमी यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी

Uttar Pradesh Weather Update: मौसम केंद्र लखनऊ की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद जिले में बारिश हो सकती है. रविवार को भी सहारनपुर में ओला के साथ बारिश हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 7:37 AM
feature

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि इन इलाकों में मेघगर्जन की भी संभावनाएं है. पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश की वजहे से इन इलाकों पर भी असर हुआ है.

मौसम केंद्र लखनऊ की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि सहारनपुर, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद जिले में बारिश हो सकती है. विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मेरठ, नोएडा सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावनाएं है.

इधर, रविवार को सहारनपुर में ओला गिरने के साथ ही बारिश भी हुई, जिसमें किसानों के फसलों का भारी नुकसान होने की आशंकाएं जताई जा रही है. वहीं बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

पहाड़ों पर भारी बारिश की वजह से बदला मौसम- बताया जा रहा कि उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले कुछ दिन से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मौसम बदला है. वहीं तापमान में गिरावट की वजह से दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी में ठंड की एंट्री हो गई है.

वहीं राजधानी लखनऊ में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद जताई जा रही है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि यूपी में पिछले एक हफ्ते में मौसम की मिजाज में अचानक परिवर्तन आया है.

Also Read: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ में हुई बर्फबारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version