वापसी में यह ट्रेन शाम 7:15 बजे रवाना होगी और गोरखपुर रात 11:25 बजे पहुंचेगी. हालांकि, यह ट्रायल रन के लिए रूट और टाइमिंग निर्धारित की गई है. माना जा रहा है कि ट्रायल के बाद दो दिन में इसकी आधिकारिक समय-सारिणी जारी होगी. इसके बाद सात जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
गोरखपुर से लखनऊ के बीच प्रस्तावित समय सारिणी
वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से अयोध्या होकर गोरखपुर तक चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे चलेगी. बस्ती 6:58 और अयोध्या 8:15 बजे पहुंचेगी. दो मिनट के ठहराव के बाद लखनऊ सुबह 10:20 बजे पहुंचेगी. इसी तरह लखनऊ से शाम 7:15 बजे चलकर अयोध्या रात 9:13 बजे, बस्ती 10:30 बजे होते हुए गोरखपुर रात 11:25 बजे पहुंचेंगी. हालांकि यह प्रस्तावित समय है.
चारबाग से या लखनऊ जंक्शन से चलने पर संशय
वंदे भारत एक्सप्रेस चारबाग स्टेशन से चलेगी या फिर लखनऊ जंक्शन से इस पर भी अभी संशय बना हुआ है. ट्रेन की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती प्लेटफार्म पर की जाएगी. वहीं रेलवे कंट्रोल रूम में एक वरिष्ठ अधिकारी को भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर नजर रखने के लिए तैनात किया जाएगा.