Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्कूल में बच्चों के नमाज पढ़ने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है. मामला ठाकुरगंज के नेपियर रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शनिवार को छात्र-छात्राओं के जुमे की नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने पर जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने स्कूल पहुंचकर इस पर कड़ी नाराजगी जताई और शिक्षा के मंदिर में धार्मिक गतिविधि होने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से गलत संदेश जाएगा. इसके साथ ही यह नियमों के विरुद्ध है. बच्चों का किसी को भी ऐसा करने से रोका जाना चाहिए था. इससे गलत संदेश जाएगा. हंगामे के दौरान लोगों ने स्कूल की प्रिसिंपल सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई, जिसमें प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया, इसके बाद प्रभारी प्रिंसिपल मीरा यादव को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दो शिक्षिकाओं को कड़ी चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें