Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को अपार जनसमर्थन और आशीर्वाद देने के लिए जनता-जनार्दन का अभिनंदन किया है. शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट की बैठक में जनता का आभार प्रकट करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने न केवल भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हुए उसे प्रचंड बहुमत देकर प्रदेश में सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त किया है, बल्कि अन्य दलों को यह संदेश भी दे दिया है कि अब प्रदेश में विकास, सुशासन के अलावा खोखले नारों, जातिवाद एवं परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें