यूपी के मुजफ्फर नगर में टाइमर बोतल बम के साथ युवक गिरफ्तार
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में एक युवक के पास से टाइम बम बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है. यूपी एसटीएफ इसे आतंकवादी घटना से जोड़कर देख रही है.
By Amit Yadav | February 17, 2024 12:16 AM
लखनऊ: यूपी के मुजफ्फर नगर जिले में चार टाइम बम के साथ एक युवक जावेद को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है. एसटीएफ की मेरठ टीम ने शहर कोतवाली के खालापार से शुक्रवार तड़के चार टाइम बम बरामद किए थे. बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है. एसटीएफ इसे आतंकवादी घटना की नजर से देख रही है. एटीएस को भी जांच से जोड़ा गया है.
चार टाइमर बोतल बम बरामद मुजफ्फर नगर में टाइम बम मिलने की पुष्टि पुलिस ने की है. पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है. इसकी जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को दी गई है. आईबी की एक टीम भी पूछताछ के लिए मुजफ्फर नगर पहुंच रही है. गौरतलब है कि यूपी के आजमगढ़ और देवबंद सहित कई जिलों में समय-समय पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल युवक पकड़े जाते रहे हैं. इस बार भी एसटीएफ को किसी बड़ी घटना के बारे में इनपुट मिला था. इसी का पता लगाते हुए ये युवक पकड़ा गया है. यूपी एसटीएफ के अनुसार मास्टर माइंड जावेद को 4 अदद टाइमर बोतल बम (आईईडी) के साथ गिरफ़्तार किया गया. उसे काली नदी पुल थाना कोतवाली नगर मुजफ्फर नगर से गिरफ्तार किया गया.
UP News in Hindi उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, जहां 20 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. यह राज्य प्रशासनिक रूप से 75 जिलों और 18 मंडलों में बंटा हुआ है. इसकी राजधानी लखनऊ है. वर्तमान में यहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, सीतापुर, इटावा, मथुरा, मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर जैसे शहर इसे पहचान देते हैं. देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है. अक्सर कहा जाता है कि देश की सत्ता का रास्ता यूपी से होकर ही जाता है. प्रदेश की हर बड़ी खबर सबसे पहले जानने के लिए जुड़े रहिए प्रभात खबर डिजिटल पर.