अब दिल्ली दूर नहीं, मेरठ से सराय काले खां तक दौड़ी नमो भारत, 82 किमी का सफर 1 घंटे से भी कम में

Delhi Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल का सफल ट्रायल पूरा हो गया है. सराय काले खां से मेरठ तक 82 किलोमीटर की दूरी ट्रेन ने एक घंटे से भी कम समय में तय की. यह सेवा जल्द शुरू होने वाली है, जिससे सफर आसान और तेज होगा.

By Shashank Baranwal | June 23, 2025 9:32 AM
an image

Delhi Meerut RRTS: दिल्ली से मेरठ के बीच तेज और आरामदायक सफर का सपना जल्द पूरा होने वाला है. एनसीआर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने रविवार को सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल कॉरिडोर पर सफल ट्रायल रन पूरा कर लिया है.

एक घंटे से कम में दिल्ली से मेरठ पहुंची ट्रेन

ट्रायल रन के दौरान नमो भारत रैपिड ट्रेन ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे रूट पर सफर किया. ट्रेन ने सभी स्टेशनों पर तयशुदा समय पर रुकते हुए एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ की दूरी तय कर ली.

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 127 SDM का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

बची हुई लाइनों पर अंतिम काम तेज

फिलहाल, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के हिस्से पर रैपिड रेल का संचालन जारी है. सराय काले खां से न्यू अशोक नगर (4.5 किमी) और मेरठ साउथ से मोदीपुरम (23 किमी) तक के सेक्शन पर अंतिम ट्रायल और बाकी काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. संभावना है कि पूरा कॉरिडोर जून के अंत या जुलाई की शुरुआत तक शुरू हो जाएगा.

उन्नत सिग्नलिंग सिस्टम की पहली झलक

इस ट्रायल में दुनिया का पहला LTE नेटवर्क आधारित उन्नत ETCS लेवल-3 हाइब्रिड सिग्नलिंग सिस्टम इस्तेमाल किया गया, जो प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स के साथ पूरी तरह सिंक्रोनाइज था.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में पूजा-पाठ के लिए नियुक्त होंगे नए पुजारी, 26 जून से आवेदन शुरू

मेरठ मेट्रो भी इसी ट्रैक पर

NCRTC के मुताबिक, मेरठ शहर में स्थानीय मेट्रो सेवा भी इसी ट्रैक और सिस्टम पर चलेगी, जो कि मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक मेरठ मेट्रो का ट्रायल भी पूरा हो चुका है. ऐसे में यह पहली बार होगा कि जिस ट्रैक पर नमो भारत ट्रेन का संचालन हो रहा है, उसी ट्रैक पर स्थानीय मेट्रो का भी संचालन किया जाएगा.

6 साल में पूरा हुआ प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वाकांक्षी रैपिड रेल प्रोजेक्ट की नींव मार्च 2019 में रखी थी. करीब छह साल के भीतर यह प्रोजेक्ट अंतिम चरण में पहुंच गया है. अक्टूबर 2023 से लेकर मार्च 2024 तक कई हिस्सों को आम यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में जल्द ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच लोग मेट्रो जैसी तेज, आरामदायक और प्रदूषण रहित यात्रा का लाभ उठा सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version