Lok Sabha Election 2024: पश्चिम यूपी में मायावती का बड़ा दांव, बोलीं बीएसपी जीती तो अलग राज्य बनाएंगे

बीएसपी प्रमुख मायावती ने यूपी (Lok Sabha Election 2024) के रण में उतरते ही बड़ा दांव खेल दिया है. मुजफ्फरनगर की रैली में उन्होंने जीतने पर पश्चिम यूपी को अलग राज्य बनाने की घोषणा की है.

By Amit Yadav | April 14, 2024 8:09 PM
an image

मुजफ्फरनगर : बीएसपी प्रमुख मायावती की यूपी के मुजफ्फरनगर में (Lok Sabha Election 2024) पहली जनसभा थी. उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में पश्चिम यूपी को लेकर बड़ी घोषणा कर दी. जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि बसपा (BSP) की सरकार बनी तो वो पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने का प्रयास करेंगी. मायावती ने अपने भाषण में कांग्रेस, सपा, बीजेपी को लगातार निशाने पर रखा.

बीजेपी को बताया जुमलेबाज
मायावती (Mayawati) ने कहा कि (Lok Sabha Election 2024) बीजेपी की जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली है. अब ये सत्ता में नहीं लौटेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar Lok Sabha) में इतनी दहशत पैदा की गई कि मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि यहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए अति पिछड़ा वर्ग का प्रत्याशी मैदान में उतारा गया है. मुस्लिम समाज के प्रत्याशी को हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतारा गया है. उनकी सरकार में मुजफ्फर नगर में कोई दंगा नहीं हुआ. सपा सरकार में जाट मुस्लिम भाईचारा खत्म हो गया.

भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को याद किया
कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सत्ता कांग्रेस के पास थी. लेकिन देश का क्या हाल है ये किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने मंच से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को याद किया. जनसभा में उन्होंने सबसे पहले डॉ.बीआर अंबेडकर के चित्र पर फूल चढ़ाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मेरठ न्यूज़ (Meerut News) , मेरठ हिंदी समाचार (Meerut News in Hindi), ताज़ा मेरठ समाचार (Latest Meerut Samachar), मेरठ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Meerut Politics News), मेरठ एजुकेशन न्यूज़ (Meerut Education News), मेरठ मौसम न्यूज़ (Meerut Weather News) और मेरठ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version